Subscribe Us

header ads

वन अधिकारियों ने बरामद की टाइगर की खाल मामले में गहन पूछताछ जारी

वन अधिकारियों ने बरामद की टाइगर की खाल मामले में गहन पूछताछ जारी





वन अधिकारियों ने बरामद की टाइगर की खाल || प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री नरसिम्हा राव के नेतृत्व में गठित एंटी पोचिंग टीम ने पश्चिम भानूप्रतापपुर वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर संगम के पास टाइगर की खाल बरामद की है आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है संभवत यह टाइगर की खाल महाराष्ट्र से तस्करी कर लाई जा रही होगी। छत्तीसगढ़ के पश्चिम भानूप्रतापपुर इलाके में जहां एक चीतल भी नहीं मिलता वहां टाइगर होने की संभावना कम है, पर पश्चिम भानुप्रतापपुर के इलाके से लगे महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व से संभवत आरोपियों ने यह खाल तस्करी की होगी। फिलहाल मामले में गहन पूछताछ जारी है ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ