Subscribe Us

header ads

मुख्यमंत्रीने नारायणपुर में नक्सली हमले की निंदा की,ITBPकी 45वीं बटालियन के दो अफसर हुए शहीद


मुख्यमंत्रीने नारायणपुर में नक्सली हमले की निंदा की,ITBPकी 45वीं बटालियन के दो अफसर हुए शहीद



रायपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा और कड़ेनार के बीच सर्चिंग पर निकले आईटीबीपी के जवानों पर नक्सलियों द्वारा घात लगाकर हमला किए जाने की घटना की निंदा की है। नक्सली हमले में आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के दो अफसर शहीद हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जवानों की बहादुरी से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए हैं और वह अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सली अपने इरादे में कभी भी कामयाब नहीं होंगे।


 
ज्ञातव्य है कि आज जिला नारायणपुर के कडेमेटा कैम्प से ITBP 45वी वाहिनी का एक दल आसपास इलाके के डोमिनेशन हेतु कैम्प से रवाना हुए थे। दोपहर लगभग 12 : 10 बजे कडेमेटा से कडेनार के बीच बेंचा मोड़ में नक्सलियों द्वारा आई टी बी पी की पार्टी के ऊपर घात लगाकर फायरिंग किया गया। फायरिंग लगभग आधे घंटे तक चली। फायरिंग के दौरान आई टी बी पी के सहायक सेनानी श्री सुधाकर शिंदे एवं सहायक उप निरीक्षक श्री गुरुमुख सिंह गोली लगने से घटना स्थल पर ही शहीद हो गए। घटना के तत्काल बाद के आसपास के इलाकों की सघन सर्चिंग हेतु डी आर जी एवं आई टी बी पी 45वी वाहिनी का संयुक्त बल रवाना किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ